Post Views 801
September 5, 2017
पाकिस्तान में जमात-उद-दावा (JuD) के चीफ अब्दुल रहमान मक्की ने कहा है कि हिन्दुस्तान के साथ पाकिस्तान जो हल 70 साल में नहीं कर सका, वह जिहाद अब कर रहा है। बता दें कि JuD लश्कर-ए-तैयबा की पॉलिटिकल विंग मानी जाती है, जिसका चीफ हाफिज सईद है। हालांकि, हाफिज सईद इस बात से हमेशा इनकार करता रहा है। मक्की हाफिज सईद का रिश्तेदार भी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मक्की ने यह भी कहा, "हुक्मरानों से हमने कहा था कि हमसे पंगा न लेना, जिहाद को अल्लाह चलाता है। जो जिहाद को रोकना चाहता है अल्लाह उसको धक्का दे देता है। आज मुजाहिद खून देने के लिए खड़ा है, आजाद-ए-कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने में।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved