Post Views 2241
September 5, 2017
चुनाव के सात दिन बाद जारी हुए छात्रसंघ चुनाव के रिजल्ट में प्रदेश के 5 विश्वविद्यालयों में एबीवीपी ने जीत दर्ज कराई। लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी में उसे बागी पवन यादव से मात खानी पड़ी। यहां एबीवीपी लगातार चौथी बार हारी। एनएसयूआई व निर्दलीय 2-2 विश्वविद्यालयों में जीते। बीकानेर के महाराजा गंगासिंह व स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि में एबीवीपी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कराई। यहां के वेटेरनरी विवि में चुनाव नहीं हुए। इन चुनावों में इस बार इतिहास भी रचा गया.जयपुर में पवन यादव को 5359 वोट मिले। ये एबीवीपी के संजय माचाड़ी और एनएसयूआई के दीपक मीणा के कुल वोटों से भी 42 ज्यादा रहे। पवन 2656 मतों से जीते। जोधपुर के जयनारायण व्यास विवि से पहली बार कोई छात्रा अध्यक्ष बनी। यहां एनएसयूआई की कांता ग्वाला ने भी कुल प्रत्याशियों के वोटों से भी ज्यादा वोट हासिल किए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved