Post Views 831
September 4, 2017
राजस्थान के गांव अलीपुरा के पास सड़क दुर्घटना में नवदंपती सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार देकर दूल्हे सुरजीत सिंह (35), दुल्हन कमलजीत कौर (28) श्रीगंगानगर रेफर किया है। ये लोग दुल्हन की डोली लेकर हाथियांवाली गांव जा रहे थे। गांव हाथियांवाली के सुरजीत सिंह की लुंडेवाला गिदड़बाह (पंजाब) में कमलजीत कौर के साथ श्री गुरुद्वारा साहिब में आनंद कारज हुए थे। डोली ला रही कार जैसे ही गांव अलीपुरा के समीप अचानक एक ट्रैक्टर-ट्राली खेत से रोड पर गया और कार भिड़ंत हो गई। कार में 6 लाेग सवार थे। कार चला रहा दूल्हे का बहनेाई कुलदीपसिंह बाल-बाल बच गया। घायलों में से सात वर्षीय बालक का श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved