Post Views 841
September 4, 2017
जयपुर के चर्चित शुभांगना की मौत की मिस्ट्री अभी भी सुलझ नहीं पाई है। इस हाईप्रोफाइल मौत के मामले में जानकारी मिली है कि ग्रेजुएट शुभांगना ने 9 वीं पास राजकुमार से 1997 में दिल्ली जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों के बीच पहली बार विवाद गोवा में हुआ था। थाने में ये बताया शुभांगना के पति ने..अशोक नगर थाना पुलिस की पूछताछ के लिए शुभांगना का पति राजकुमार अपने काउंसलर के साथ थाने पहुंचा और बताया कि पहला विवाद 2014 में गोवा में हुआ था।
घाटे में चल रहा था कॉलेज और रिसोर्ट- शुभांगना के पति राजकुमार के अनुसार दोनों ने वर्ष 2002 में कॉलेज और फिर जैसलमेर में रिसोर्ट खोला था। लेकिन पति और पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों ही घाटे में चल रहे थे नतीजा यह हुआ की शुभांगना बेहद मानसिक दबाव में आ गई। जानकारी यह भी मिली है की जयपुर के नामी मनोचिकित्सक से उसका इलाज भी चल रहा था।
20 अगस्त को शुभांगना ने सास को घर पर बुलाया था- शुभांगना ने अपने जेठ और सास को फोन कर 20 अगस्त को घर पर बुलाया था। दो दिन वो यहां पर ठहरकर भी गए थे और इस दौरान शुभांगना को एसएमएस अस्पताल भी ले जाया गया। - राजकुमार को उसके भाई और मां ने शुभांगना के घर बुलाया था, लेकिन राजकुमार नहीं आया।
पति से मिली थी शुभांगना- 23 अगस्त को सुबह शुभांगना गाड़ी लेकर कॉलेज में ठहरे राजकुमार को लेकर घर आई बाद में उसे वापस भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि शुभांगना ने राजकुमार को कहा था कि इस बात को पता उसके पिता प्रेम सुराणा को नहीं चलना चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved