Post Views 851
September 3, 2017
पिछले दिनों राजस्थान के चार जिलों में हुई अतिवृष्टि से करीब डेढ़ हजार करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है. आपदा राहत विभाग ने करीब 1563 करोड़ का ज्ञापन बनाकर केन्द्र सरकार को मदद के लिए भेजा है. कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने कहा है कि कृषि के लिए करीब 114 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा फसल खराबे को लेकर गिरदावरी का काम पूरा कर लिया गया है और सिरोही और पाली में 6-6 तहसीलें अतिवृष्टि से प्रभावित मानी गई है, जबकि जालोर में पांच और बाड़मेर में 3 तहसीलें अतिवृष्टि से प्रभावित हुई हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि पाली, जालोर और सिरोही जिलों में करीब 11 लाख हेक्टेयर रकबे में फसल की बुवाई की गई थी, जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है उन्हें मिड टर्म में भी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए नोटिफिकेशन राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है.पचास प्रतिशत से ज्यादा खराबे वाले किसानों को बीमा की 25 प्रतिशत राशि मिड टर्म में उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं शेष किसानों को आपदा राहत कोष से खराबे का मुआवजा दिया जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved