Post Views 841
September 3, 2017
मोदी कैबिनेट के फेरबदल और विस्तार के बाद राजस्थान में इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस विस्तार में राजस्थान को गजेंद्र सिंह शेखावत के तौर पर एक कृषि राज्य मंत्री ही मिला है. प्रदेश से 25 लोकसभा और 8 राज्यसभा सांसद होने के बावजूद मोदी कैबिनेट में रविवार को एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है.मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले राजस्थान से बनने वाले मंत्रियों को लेकर जितने कयास लगाए जा रहे थे वे सब धरे के धरे रह गए. प्रदेश के किसी राज्य मंत्री का प्रमोशन नहीं हुआ. आज मोदी कैबिनेट से राजस्थान से कोई कैबिनेट मंत्री नहीं है.राजस्थान से अब छह राज्य मंत्री हो गए हैं, लेकिन इसमें क्षेत्रीय संतुलन कहीं नजर नहीं आता. छह में से 4 मंत्री अकेले मारवाड़ से हैं, ढूंढाड़ से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एकमात्र मंत्री हैं.मारवाड़ से चार मंत्री हो गए हैं और चारों सटे हुए जिले हैं, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, नागौर से सीआर चौधरी, जोधपुर से पीपी चौधरी और जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved