Post Views 831
September 2, 2017
राजस्थान में आयकर विभाग ने बेनामी प्रॉपर्टी के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने जिस बेनामी प्रॉपर्टी को अटैच किया है वो प्रदेश के जाने-माने रिएल एस्टेट बिल्डर्स एवं डवलपर्स की सामने आ रही है. इस कार्रवाई में खुलासा हो रहा है कि उपभोक्ताओं को सुनहरे ख्वाब और विश्वास का झांसा देकर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था. राजस्थान में आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंगलम बिल्डर्स समूह की बेनामी संपत्तियों को अटैच कर दिया है. बेनामी संपत्ति कानून के तहत मंगलम बिल्डर्स समूह की जयपुर में तीन दर्जन से ज्यादा संपत्तियां अटैच की गई हैं. विभाग ने मंगलम बिल्डर्स समूह की जयपुर के आमेर, सांगानेर, चाकसू, सिरसी, जमवारामगढ़, शाहपुरा में बड़े पैमाने पर जमीनें अटैच की हैं. विभाग की बेनामी विशेष यूनिट ने बेनामी संपत्ति कानून के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलम बिल्डर्स ग्रुप की करोड़ों रूपए की जमीनों को अटैच किया है. छानबीन में खुलासा हुआ है कि मंगलम बिल्डर्स समूह ने अपने की अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के कर्मचारियों के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीनों का गोरखधंधा किया है. ग्रुप ने एससी-एसटी वर्ग के भोले-भाले कर्मचारियों को फर्जी कंपनियों के निदेशक मंडल में शामिल किया. फर्जी कंपनियों के जरिए एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों के नाम पर जयपुर जिले में अधिकांश एससी एसटी वर्ग की सभी जमीनों को अवैध तरीके से मंगलम ग्रुप ने खरीदा है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved