Post Views 1161
September 2, 2017
व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को उन हजारों प्रवासी युवाओं के भाग्य पर फैसला सुनाएंगे, जिन्हें उनके बचपन में अवैध तरीके से अमेरिका लाया गया. राष्ट्रपति ने इन प्रवासियों को ‘अद्भुत’ बताया है और कहा है कि वह उनसे प्यार करते हैं.ट्रंप ने ऐसे लगभग आठ लाख युवाओं के लिए ‘सपने देखने वाले’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सपने देखने वालों से प्यार करते हैं, हम सभी से प्यार करते है.’’ ये वे लोग हैं, जिन्हें ओबामा प्रशासन ने डीएसीए (डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स) के तहत निर्वासित किए जाने से कुछ समय तक के लिए छूट और अस्थायी वर्क परमिट दिए गए थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved