Post Views 811
September 2, 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाएगी. शुक्रवार देर शाम तक भाजपा मुख्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और नए संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में इस पर चर्चा की. चार घंटे चली मैराथन बैठक में कई नए कार्यक्रम हाथ में लेने का ऐलान किया गया. वहीं संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने पदाधिकारियों को जमकर नसीहत भी दी. नए संगठन महामंत्री के आने के बाद बीजेपी कार्यालय की आबोहवा बदली-बदली सी है. सप्ताह भर में संगठन महामंत्री की दूसरी बार आयोजित हुई पाठशाला में नेताओं की जमकर क्लास लगी. एक-एक नेता से पार्टी के कार्यक्रमों का फीडबैक लिया गया. पार्टी दलितों और पिछड़ों के साथ गरीबों के बीच कार्यक्रम आयोजित करेगी. केंद्र सरकार की गरीबों को समर्पित लोककल्याण की योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा और पार्टी पीएम मोदी को गरीबों के मसीहा के तौर पर प्रचारित करेगी. बीजेपी ने नये संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर ने फील्ड से फीडबैक लेने का काम भी शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चो के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों, विस्तारक योजना के संभाग प्रभारियों और अल्पकालीन विस्तारकों की बैठक ली गई. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात, तिरंगा यात्रा, संकल्प से सिद्धी तक पर चर्चा हुई. संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने एक घंटे तक अपने पदाधिकारियों को नसीहत दी. इसमें बैठको में डायरी साथ लाने, हमेशा डायरी मैन्टेन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगे से पार्टी की बैठकों में डायरी नहीं दी जाएगी. बैठकों में 11 सितम्बर को दिल्ली में देशभर के छात्रसंघ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved