Post Views 781
September 1, 2017
फिलीपींस के मरावी शहर में सेना द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थित लड़ाकों को खत्म करने के प्रयास के तहत बीते 102 दिनों से जारी कार्रवाई में करीब 801 लोग मारे गए हैं. फिलीपींस के सशस्त्र बलों के एक बयान के मुताबिक, मरने वालों में 620 विद्रोही, 136 जवान व 45 नागरिक शामिल हैं. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, संघर्ष की वजह से 23 मई से करीब 360,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं. विस्थापितों में आधी संख्या बच्चों की है. फिलीपीन सेना का कहना है कि वह बाकी के 50 आईएस लड़ाकों के करीब पहुंच चुकी हैं, जो अभी भी शहर में मौजूद हैं। सेना इन लड़ाकों पर अंतिम हमले को अंजाम देने की तैयारी में जुटी है. यह संघर्ष 23 मई को शुरू हुआ जब सैकड़ों माउते समूह के विद्रोहियों ने विदेशी लड़ाकों के साथ शहर की आंशिक घेराबंदी की थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved