Post Views 811
September 1, 2017
ईरान में शुक्रवार को एक बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक को छोड़कर अन्य 11 स्कूली छात्राएं थीं, जो एक खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिणी शिराज के एक शहर जा रही थीं. समाचार एजेंसी ने दराब के आपातकालीन सेवा प्रमुख सईद एजराई के बयान के हवाले से बताया कि दराब के पास बस सुबह चार बजे पलट गई थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved