Post Views 841
September 1, 2017
राजस्थान में अब 4 की जगह 6 डीजी (पुलिस महानिदेशक) होंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. करीब एक महीने पहले राज्य सरकार ने केंद्र को इस आशय का प्रस्ताव भेजा था. अब पद स्वीकृत होने 1985 बैच के आईपीएस को डीजी बनाया जा सकेगा. बता दें कि राज्य सरकार ने डीजी पदों की संख्या का जो अनुरोध किया था उसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. राज्य में डीजी के चार पद हैं. जिनमें दो पद स्वीकृत किए गए हैं और दो पद सृजित किए गए हैं. हालांकि सरकार ने चार भेजे थे. दो की स्वीकृति मिल गई है. राज्य में चार डीजी बना रहे रखे हैं. इनमें डीजीपी, डीजी होगगार्ड, डीजी जेल और डीजी एसीबी हैं. पद स्वीकृत होने से 1985 बैच के आईपीएस तक को डीजी बनाया जा सकेगा. 1985 बैच के आईपीएस ओपी गल्होत्रा और सुनील मेहरोत्रा हैं. अभी 1982 बैच के डीजी बने हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved