Post Views 831
August 31, 2017
राजस्थान में सुशासन की दिशा में प्रदेश सरकार का कदम क्रांतिकारी साबित हो रहा है. आम लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में शुरू की गई मुख्यमंत्री हेल्पलाईन आम जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही है.एक पखवाड़े भर में ही सीएम हेल्पलाइन आम जनता की लाइफलाइन बनती नजर आने लगी है. 15 अगस्त से सीएम राजे के नाम से शुरू की गई हेल्पलाइन ने एक पखवाड़े भर में ही प्रदेश की जनता का दिल जीत लिया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की हेल्पलाइन पर रोजाना हजारों कॉल आ रहे हैं जिसके जरिए समस्याएं तत्काल महकमों तक जा रही हैं. इसके बाद तुरंत समस्या के समाधान की दिशा में काम शुरू हो जाता है.प्रदेश में आम जनता को राहत पहुंचाने के मकसद से शुरू की गई इस हेल्पलाइन की देशभर में चर्चा है. वहीं आम जनता में इसे सरकार की बहुत बड़ी पहल और इसे सरकार की आम जनता के करीब पहुंचने की बड़ी कवायद माना जा रहा है.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ऐतिहासिक पहल ने प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की है. सीएम राजे खुद हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग कर रही हैं. वक्त निकालकर सीएम कॉल सेंटर पहुंचकर आम लोगों के फोन उठाती हैं और उनके समाधान के लिए जरूरी दिशानिर्देश प्रदान करती हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved