Post Views 821
August 31, 2017
भारतीय मूल के अभिषेक शुक्ला और हरीश शभाई पांचाल और दो कंपनियों जुबली टोबैको इंडस्ट्रीज कार्प और पेलिकन टोबैको इंडिया प्रा लिमिटेड पर मियामी की संघीय अदालत में, अमेरिका में सिगरेट की तस्करी की साजिश रचने के अभियोग लगाए गए. न्याय विभाग ने कहा कि आरोपियों को 10 साल तक का कारावास और पांच लाख अमेरिकी डालर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक दोनों भारतीयों ने फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ काम करने वाले एक तीसरे व्यक्ति से संपर्क किया और उसे नकली सिगरेट की बिक्री की पेशकश की. इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर बातचीत के जरिये नकली सिगरेट के एक कंटेनर को भारत से मियामी भेजने का समझौता किया. इस खेप के लिए भुगतान भारत तथा दुबई के बैंक खातों में अंतरराष्ट्रीय माध्यमों से किश्तों में किया गया. खेप एक नवंबर 2016 को अमेरिका पहुंची और इसे मियामी बंदरगाह पर अमेरिकी कस्टम तथा सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved