Post Views 881
August 30, 2017
राजस्थान के श्री गंगानगर में मंगलवार दोपहर एक महिला लगभग तीन दिन के बच्चे को पालना घर में छोड़कर फरार हो गई. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आपातकालीन वार्ड के कर्मचारी जब बाहर निकले तो वहां बच्चा रखा हुआ था, लेकिन मौके पर कोई भी नहीं था. बच्चे को फिलहाल शिशु वार्ड में रखा गया है, जहां उसकी हालत सामान्य है. सदर थाना पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार श्री गंगानगर में मंगलवार दोपहर एक मां अपने महज दो-तीन दिन के शिशु को पालना घर में छोड़ कर गायब हो गई. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आपातकालीन वार्ड के बाहर जब नर्सिंग स्टाफ आया तब वहां कोई नहीं था. नर्सिंग स्टाफ ने दो-तीन दिन के इस लावारिस बालक को तुरंत मातृ एवं शिशु वार्ड में शिफ्ट किया. यहां उसकी हालत पूरी तरह ठीक है.
अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ विनोद कुमार ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना लिखित में दी है. अस्पताल नियंत्रक डॉक्टर प्रेम बजाज ने बताया की बच्चे के मिलने की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को दी गई है. अब इस लावारिस बच्चे के बारे में वही आगे तय करेगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved