Post Views 751
August 30, 2017
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में हाल ही में चयनित हुए 239 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों और 15 परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारियों का प्रशिक्षण अगले महीने से प्रारंभ होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैदानी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देने के साथ ही योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों और परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारियों का ट्रेंनिग कार्यक्रम 4 सितम्बर से शुरु होने जा रहा है. ट्रेनिंग का पहला चरण में 4 से 8 सितम्बर तक पांच दिन इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में शुरू होगा. आठ सितम्बर के बाद 239 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों और 15 परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारियों का प्रशिक्षण फील्ड में शुरू होगा.
इसमें पहले एक माह तक इन अधिकारियों को छात्रावासों का इंचार्ज बनाया जाएगा. इसके बाद दो माह तक विभिन्न जिलों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे अधिकारियों की प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति होने पर सरकार को विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की धरातल पर प्रभावी मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved