Post Views 801
August 30, 2017
हरित राजस्थान के सपने को कांग्रेस साकार करेगी. इसके लिए पूरे प्रदेश में एक लाख पौधे रोपने के साथ ही उन्हें संरक्षित करने का लक्ष्य तय किया है. यह बात कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने स्टेशन रोड स्थित पत्थर वालों की धर्मशाला में मंगलवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने 20 अगस्त को मानसरोवर के द्वारिकादास पार्क में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके तहत अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 35 हजार पौधे रोपे जा चुके हैं. प्रत्येक बूथ स्तर पर पौधारोपण कर पदाधिकारियों को उन्हें सींचने की जिम्मेदारियां तय की जा रही है. भारद्वाज ने बताया कि प्रकोष्ठ के 25 जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जा चुके हैं. जल्द ही करौली समेत अन्य जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर पार्टी को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लडऩे की बात कहते हुए 150 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया. नगरपरिषद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज भी किया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved