Post Views 811
August 29, 2017
हिस्ट्रीशीटर महेंद्र गोदारा की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से बार-बार गुहार कर थक चुके मृतक के परिजनों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया और मृतक के माता-पिता व बहन भाई कलक्ट्रेट परिसर के सामने ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए. इधर, धरने पर बैठे परिवार की समझाइश करने पहुंचे डीवाईएसपी से भी परिवार के लोग उलझ गए, डीवाईएसपी के आश्वासन के बावजूद परिजन भूख हड़ताल पर बैठे रहने की जिद पर अड़े रहे. हत्या के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना देकर भूख हड़ताल पर बैठे इस परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं कर रही है. इस परिवार ने जिलाप्रमुख हरलाल सहारण पर आरोपियों को बचाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हरलाल सहारण द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved