Post Views 781
August 29, 2017
राजस्थान एक प्रतिष्ठित एजुकेशन ग्रुप के मालिक की बेटी शुभांगना सावलानी की ससुराल में खुदकुशी मामला तीसरे दिन सोमवार को भी अनसुलझा रहा. जयपुर पुलिस मामले में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं नजर आई. दीपशिखा एजुकेशन ग्रुप के मालिक प्रेम सुराना की बेटी शुभांगना ने शनिवार को अपने ससुराल में सुसाइड कर लिया था. पुलिस के अनुसार सी-स्कीम स्थित गोखले मार्ग स्थित उनके घर में शुभांगना ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी. 40 वर्षीय शुभांगना जसोदा देवी कॉलेजेज़ एंड इंस्टीट्यूशन्स की चेयरपर्सन थीं और खुदकुशी के वक्त उसके पति राजकुमार सावलानी घर पर नहीं थे. अशोक नगर थाना पुलिस ने शव तो पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया लेकिन अंतिम संस्कार के बाद भी खुदकुशी को लेकर जांच को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया. बताया जा रहा है कि शुभांगना ने शुक्रवार रात को ही आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत की जानकारी शनिवार सुबह उसके बेटे मिहिर सावलानी और नौकरानी को तब मिली जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved