Post Views 811
August 28, 2017
राजस्थान की मांडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी की सोमवार को स्वाइन फ्लू से मौत होने के बाद राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए व्यापक जांच, उपचार एवं परामर्श सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में रैपिड रेसपोन्स टीमें भिजवाकर सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार से पीड़ित सभी रोगियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने जनसमुदाय से अपील करते हुए सर्दी, जुकाम, खांसी, तेज बुखार इत्यादि की शिकायत होने पर बिना देरी किए नजदीकी चिकित्सालय में जाकर उपचार करवाने का आग्रह किया है. मंत्री सराफ ने सुबह स्वास्थ्य भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्वाइन फ्लू की स्क्रीनिंग में विशेष गंभीरता बरतकर यथासंभव उपचार सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved