Post Views 811
August 28, 2017
राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से सोमवार को 24 देशों के 50 संसदीय अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की. विधानसभा अध्यक्ष से प्रतिनिधिमण्डल ने संसदीय कार्यप्रणाली और विधानसभा की कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की. विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि भारत वर्ष में राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है. यहां की विधानसभा में 200 विधायक हैं और राज्य विधानसभा में 22 समितियां कार्यरत हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधानसभा के बजट सत्र और मानसून सत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है. प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने केन्द्र राज्य संबंध, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संबंध, कानून और बजट बनाने में जन सामान्य का योगदान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रतिनिधिमण्डल में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि लोकसभा सचिवालय के बीपीएसटी द्वारा आयोजित 33वें संसदीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भारत आए हुए हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved