Post Views 801
August 28, 2017
सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में करीब दो सप्ताह पहले आई बाढ़ एवं भूस्खलन में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय नेता एवं एक मंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सभा के दौरान यह बात कही. इससे पहले सरकार ने 14 अगस्त को भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 450 बताई थी, जबकि आपदा बचाव और सहायता समूहों ने चेताया था थी कि 600 से ज्यादा लापता लोगों के जीवित बचने की संभावना नहीं है. रीजेन्ट की महिलाओं की प्रमुख एलेनोरो जोकोमी मेट्ज़गेर ने कहा, भूस्खलन और बाढ़ में 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कभी भी हमें मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चल पाएगा. रीजेन्ट सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन का बाहरी इलाका है, जहां यह भयानक भूस्खलन हुआ था. बारिश के बीच बचाव एवं लापता लोगों की तलाशी का काम जारी है, लेकिन असुरक्षित आवासों के कारण फिर से ऐसी त्रासदी होने की आशंका भी बनी हुई है. खतरे वाले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सहायता समूह खाद्य सामग्री तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं ताकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न खड़ी हो.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved