Post Views 811
August 28, 2017
बुर्किना फासो के मध्य में स्थित सोने की एक खदान में, भीषण बारिश के बाद भूस्खलन होने से आठ लोगों की मौत हो गई. समीपवर्ती गोगो कस्बे के मेयर बेर्नार्ड बौदा ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद रविवार बताया कि नाग्रीरे खदान में यह दुर्घटना शनिवार को हुई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए. स्थानीय न्यायिक सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गोगो के अस्पताल ले जाया गया है. सूत्रों ने बताया कि हालिया दिनों में इलाके में भीषण बारिश हुई जिसकी वजह से भूस्खलन हुआ. बुर्किना फासो में अक्सर भूस्खलन की घटनाएं होती हैं. इलाके में सोने की खदान होने की वजह से प्रशासन के लिए ऐसे भूस्खलन खासी परेशानी खड़ी कर देते हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved