Post Views 771
August 28, 2017
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली क्षेत्र में एक आईईडी फटने से कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पाकिस्तानी सेना कल कबायली जिले दक्षिण वजीरीस्तान के अंगोर अड्डा क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थे. सेना ने कहा, “तलाशी के दौरान एक आईईडी फट गया जिससे दो सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह तलाशी अभियान इस साल फरवरी में शुरू हुए देशव्यापी ऑपरेशनों में से एक ऑपरेशन रद्द-उल-फसाद का हिस्सा था. इसके अलावा पंजाब रेंजर्स ने आतंकवाद विरोधी विभाग की पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ मिलकर फैसलाबाद और इस्लामाबाद के उपनगरों में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान (आईबीओ) चलाया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved