Post Views 821
August 28, 2017
डेरा मामले पर उपजे हालातों और राम रहीम की सजा पर कल आ रहे फैसले के मद्देनजर श्रीगंगानगर एसपी हरेन्द्र कुमार ने आज डेरा प्रमुख के सदर थानांतर्गत पैतृक गाँव गुरुसर मोडिया और सूरतगढ़ शहर का निरीक्षण किया. एसपी के काफिले में शामिल वाहनो में हथियारबन्द जवान पैनी नजर गड़ाए साथ चल रहे थे. मुख्य बाजार में निरीक्षण के दौरान सीओ चेतराम सेवदा और सिटी थाना प्रभारी नारायण सिंह भाटी ने काफिले की अगुवाई की. उल्लेखनीय है कि डेरामुखी का श्रीगंगानगर जिले में गुरुसर मोडिया पैतृक गाँव है और करीब दो हजार की आबादी वाले इस गाँव में 90% लोग डेरा से जुड़े हैं. ऐसे में जिले के संवेदनशील इस गाँव में आज एसपी ने हालातों का जायजा लिया और समीक्षा की. गाँव में एहतियात के तौर पर सदरथाना प्रभारी कृष्णकुमार लगातार गश्त कर रहे हैं और गाँव में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि फैसला सुनाए जाने के बाद से ही अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना गाँव से नही मिली है. इन सबके बावजूद जिला पुलिस इस मामले में कोई चूक नहीं करना चाहती है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved