Post Views 741
August 28, 2017
राजस्थान की मांडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी की सोमवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. विधायक कीर्ति का राजधानी जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था. कीर्ति कुमारी पिछले कुछ दिन पहले H1N1 वायरस की चपेट आई थीं और स्वाइन फ्लू की पहचान होने के बाद से उनका इलाज जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था. कीर्ति के निधन से मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शोक की लहर छा गई . कीर्ति का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास बिजौलियां में होगा. पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने कीर्ति कुमारी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. कीर्ति कुमारी ने प्रदीप कुमार सिंह के विरुद्ध 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने संगठन चुनावों को लेकर सोमवार को मांडलगढ़ में होने वाली बैठक को कीर्ति के निधन के कारण स्थगित कर दिया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved