Post Views 861
August 27, 2017
राजस्थान के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी और राज्यसभा सांसद ओम माथुर का झुंझुनू जिले के दो कस्बे मंडावा और ग्राम टांई में दौरा हुआ. मंडावा कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी सरकारी शिक्षा केन्द्रों का कायाकल्प होना चाहिए, जिसके लिए स्वस्थ प्रतियोगिता भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गत 2 साल में सरकारी विद्यालयों में 17 लाख की रिकॉर्ड नामांकन वृद्धि हुई है. वहीं 52 प्रतिशत रिक्त शिक्षकों के पदों में से 24 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति कर दी गई और शीघ्र ही शेष पदों को भर दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा परीणामों में भी 16.50 प्रतिशत की वृद्वि हुई है. उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल जीवन में पास होना ही अपना लक्ष्य नही होना चाहिए. राजस्थान में शिक्षा मात्र अक्षर ज्ञान नहीं है. उन्हें गुणवक्तापुर्ण संस्कायुक्त शिक्षा प्रदान करना ही सरकार का प्रमुख उदेश्य है. वहीं सांसद ओम माथुर की उपस्थिति में शिक्षामंत्री वासुदेव देनानी के मुख्य आतिथ्यि में केसरनाथ राजकीय आर्दश स्कूल के परिसर में भी सांसद ओम माथुर के कोटे से 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सभागार का शिलान्यास वरमसा द्वारा निर्मित एक कमरे का उद्धाटन बुद्धगिरी आश्रम के महंत दिनेशगिरी महाराज के सानिध्य में एवं गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा की अध्यक्षता में किया गया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved