Post Views 1201
August 27, 2017
ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर से टाऊन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में समाज की 51 प्रतिभाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के सात लोगों का अभिनंदन किया गया. मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह रतनगढ़ शहर में पहली बार हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि दीनी शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी तालिम बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, लेकिन फिर भी हम लोग राजनीति में ही पिछड़ रहे हैं तथा समाज पीछे जा रहा है. वक्ताओं ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं घर में शिक्षा का माहौल निर्माण करने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा से ही मुस्लिम समाज आगे बढ़ सकता है. इस दौरान समाज के जरुरतमंद लोगों को आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में सहायता उपलब्ध करवाने के लिए एक समिति के गठन करने का आह्वान भी वक्ताओं ने किया. समारोह में पालिका ईओ नूरमोहम्मद, राज खान, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला, राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य मोहम्मद सलीम सिलावट, मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष बाबू खां मंचस्थ अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved