Post Views 781
August 27, 2017
राजस्थान के चाकसू में पूर्व प्रधान बोदीलाल मीणा के बड़े बेटे की कार जलकर राख हो गई. रात करीब एक बजे जयपुर से चाकसू घर लौट रहे विष्णु मीना की कार से अचानक धुआं निकलने लगा. जिसके बाद विष्णु मीना और उसके दोस्त कार से बाहर आ गए लेकिन देखते ही देखते कार पूरी तरह से बर्निंग कार में दिखाई देने लगी. सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचकर कार में लगीं आग पर काबू पाया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved