Post Views 821
August 27, 2017
साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गुरमीत राम रहीम की सम्पत्ति को हाईकोर्ट के आदेशों के बाद खंगाला जाना शुरू कर दिया गया है। पंजाब हरियाणा के अलावा राजस्थान के भी कई गांव ऐसे हैं जहां डेरा की कई संपत्तियां मौजूद हैं जिनका ब्यौरा अभी निकाला जाना बाकि है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़, श्री गंगानगर और बीकानेर में खासतौर पर डेरा की संपत्तियों की तलाशी जा रही है। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास भी डेरा की एक सम्पत्ति का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में राम रहीम के करीब 25 के आसपास डेरे बताए जा रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा डेरा बीकानेर में बताया गया है वहीं बीकानेर के कोलायत कस्बे में सबसे ज्यादा जमीनें बताई जा रही है। यहां जिला प्रशासन की ओर से निरीक्षण भी किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved