Post Views 11
August 20, 2017
बडौदा से बांसवाडा जा रही रोडवेज की बस देर रात एनएच-113 पर सागडोद गांव के पास खड़े ट्रोले में अनियंत्रित टक्कर मार दी. इस हादसे में धौलपुर निवासी चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई और सात बस सवार घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक सागडोद गांव सड़क किनारे एक ट्रोला सड़क के किनारे खडा हुआ था. रात को बारिश होने की वजह से रोडवेज का चालक ने ट्रोले को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. बस चालक द्वारा सामने से आ रहे एक ट्रोले को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस ट्रोले में जा घुसी.
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दुर्घटना घायल और सवारियों की मदद की. बारिश अधिक होने से घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पडी.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved