Post Views 791
August 16, 2017
मिस्र में टॉलेमी काल के करीब 2000 साल पुराने तीन मकबरों की खोज की गई है. मिस्र के पुरातत्व मंत्रालय ने कहा कि पुरातत्वविदों ने यह खोज काहिरा के दक्षिण में मिन्या प्रांत की नील घाटी में की. इस इलाके को अल-कामिन अल शाहरावी के तौर पर जाना जाता है. मंत्रालय द्वारा मंगलवार को दिए गए बयान में कहा गया है कि पत्थर और मिट्टी के टुकड़ों से बने ये मकबरा इस बात का संकेत देते हैं कि 27वें वंश और ग्रीको-रोमन काल के बीच के किसी समय के दौरान का यह इलाका एक बड़ा कब्रिस्तान रहा होगा. तीसरे मकबरे की खुदाई का काम अभी जारी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved