Post Views 951
August 6, 2017
ब्रिटेन के स्टॉकपोर्ट में एक शख्स को सेक्स के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में गोली मारने के लिए 10 साल की सजा सुनाई गई है. महिला की जान बच गई थी, लेकिन घटना के बाद उसकी जिंदगी पर गहरा असर रह गया.
सेक्स फैंटसी के दौरान शख्स ने गोली चलाई थी. दोषी शख्स डेविड एंड्रू जेफर्स ने महिला को 31 जनवरी की सुबह 2.20 बजे गोली मारी थी. बाद में वह फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. महिला की उम्र करीब 46 वर्ष है. डेविड 47 साल का है.
महिला की कई सर्जरी करनी पड़ी थी. उसके पेट के हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. महिला ने तब डेविड को बुरा आदमी बताया था. घटना के बाद डेविड ने होटल के रिसेप्शन पर कॉल करके बताया था कि उसे अर्जेंट मेडिकल असिस्टेंस चाहिए. लेकिन इसके बाद वह पीड़ित को नेकेड और खून में सना छोड़कर ही चला गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे ढूंढ़ा था.
दो दिन बाद पुलिस ने एक घर पर छापा मारा था. इसके बाद उसने घटना की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक, घटना का असर महिला की जिंदगी पर हमेशा रहेगा. इंस्पेक्टर रॉजर एडवर्ड्स ने कहा कि उन्होंने अब तक जितने मामले देखे हैं उनमें यह बेहद संगीन था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved