Post Views 791
August 6, 2017
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध और कड़े करने के संबंध में अमेरिका द्वारा तैयार प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इसमें निर्यात पर भी रोक शामिल है जिसका लक्ष्य प्योंगयांग को एक अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व से वंचित करना है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से उत्तर कोरिया के खिलाफ उठाया गया यह पहला इस तरह का कदम है और इसने अपने सहयोगी को दंडित करने की चीन की इच्छा को रेखांकित किया है.
यह कदम संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया के जुलाई में किए गए दो इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षणों के खिलाफ उठाया गया है.
यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के लिए कोयला, लौह, कच्चा लोहा, सीसा, और समुद्री भोजन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाता है. इसके साथ ही यह प्रस्ताव विदेशों में काम करने वाले उत्तर कोरिया के श्रमिकों की संख्या को बढ़ाने, नए संयुक्त उद्यमों के साथ काम करने और वर्तमान संयुक्त उपक्रमों में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाता है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved