Post Views 741
July 30, 2017
चीन ने कहा है कि नवाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिये अयोग्य ठहराए जाने का 50 अरब डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना पर असर नहीं पड़ेगा. चीन ने यह बात पाकिस्तान में बीजिंग के कुछ बड़े निवेशों के भ्रष्टाचार के आरोपों की व्यापक जांच के दायरे में आने की खबरों के बीच कही है.
इस बीच, हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीन को पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना और नेताओं ने आश्वासन दिया है कि शरीफ के हटने से सीपीईसी में उसका निवेश प्रभावित नहीं होगा, भले ही उसका कुछ निवेश भ्रष्टाचार की व्यापक जांच के दायरे में आ जाए.
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, हमारा मानना है कि चीन-पाकिस्तान रणनीतिक सहकारी भागीदारी पाकिस्तान के अंदर स्थिति बदलने से प्रभावित नहीं होगी.
पनामा पेपर मामले को लेकर शरीफ के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के फैसले को पाकिस्तान का अंदरूनी मामला बताते हुए उन्होंने कहा, चीन और पाकिस्तान के बीच सदाबहार मित्रता समय की परीक्षा में खरी उतरी है. उन्होंने पाकिस्तान में राजनैतिक दलों से अपने राष्ट्रीय हित के लिये एकजुट होने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा, एक मित्र पड़ोसी होने के नाते चीन को उम्मीद है कि पाकिस्तान में सभी दल और वर्ग राज्य और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता में रख सकते हैं और अपने घरेलू मामलों से उचित तरीके से निपटेंगे, एकता और स्थिरता कायम रखेंगे और आर्थिक और सामाजिक विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved