Post Views 11
July 23, 2017
अजमेर- बी के कौल नगर स्थित मणिपुंज धर्म स्थानक में रविवार को विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुये प्रवर्तिनी डॉ श्री ज्ञानलता म सा ने कहा कि आप भूलने के लायक को याद रखते हो और जिसे याद रखते हो और जिसे याद रखना है उसे भूल रहे हो।
महाराज सा ने कहा कि आपने कल प्रवचन में क्या सुना उसे तो भूल जाते हो और यदि किसी ने आपको कोई कडवी बात कह दी, उसे वर्षों बीत जाने के बाद भी भूलते नहीं हो। आपने कहा कल्याणकारी वचनों को याद रखो। दो घडी जो श्रवण करते हुये उसे हर क्षण स्मरण रखी। इसी सभा में डॉ दर्शनलता म सा ने कहा कि तीन योगों को एक रुप बनाओं धर्मात्मा व्यत्ति वह है जो जैसा मन में विचार करता है। वैसा ही वाणी से उच्चार करता है। जैसा वचन से उच्चारण करता है वैसा ही आचार अपनाता है। जिस के मन वचन काया कि एक रुपता होती है वहीं धर्मात्मा है, सज्जन है और वही मोक्ष मार्ग का सच्चा राही है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved