Post Views 1031
July 23, 2017
अजमेर। श्रावण मास की अमावस्या के अवसर पर रविवार को शहर भर में हरियाली अमावस्या मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों में विशेष पूजा अर्चनाएं की गई। अमावस्या के अवसर पर लोहाखान स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर एवं मांगलियावास स्थित सुप्रसिद्घ कल्पवृक्ष पर मेले लेगे जिसमें भारी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं ने इस त्यौहार का आनंद उठाया। साथ ही महिलाओं ने कल्पवृक्ष के जोडों को एक साथ मौली बांधकर अक्षत लगाते हुए अपने अमर सुहाग की कामना की।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर आज सवेरे से ही कल्पवृक्ष के पेडों को शंकर भगवान और पार्वती माता के रूप में मानते हुए महिलाओं ने पूजा अर्चनाएं की। माना जाता है कि इस दिन कल्पवृक्ष के जोडे की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही मिष्ठान व श्रीफल का भोग लगाकर महिलाओं ने कल्पवृक्षों की परिक्रमा की। इस अवसर पर आयोजित मेले में पिकनिक का सा माहौल नजर आया जहां महिलाओं एवं बच्चों ने आकर्षक परिधानों से सजकर दिनभर मेले का आनंद उठाया।
लोहाखान स्थित नर्मेदेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चनाओं का कार्यक्रम दिनभर जारी रहा। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नगीनाबाग सेवा केन्द्र की ओर से भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित प्रदर्शनी सजाई गई। संचालिका आशा बहन के अनुसार प्रात: ९ बजे से शुरू हुई इस प्रदर्शनी में एक ओर भगवान शिव के पिता परमात्मा का परिचय पर आधारित चित्र लगाए गए। वहीें उनकी लीलाओं को चित्रित किया गया।
श्री राधाकृष्ण सखा परिवार की ओर से हरियाली अमावस्या त्यौहार पर रविवार को लोहागल रोड स्थित गौ पशुशाला में नक्षत्र वाटिका के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। सायंकालीन सत्र में नवग्रह वृक्षों एवं कल्पवृक्षों का रोपण किया गया। संयोजक लक्ष्मीनारायण हटुंगा के अनुसार नक्षत्रों से संबंधित वृक्षों का रोपण कर जनहितार्थ नक्षत्र वाटिका का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved