Post Views 831
July 22, 2017
अजमेर। विश्व विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने आये एक युवक की शुक्रवार को अज्ञात शातिर जेबकतरे ने जेब पर हाथ साप कर गया। युवक की जेब में रखी एक विदेशी घडी, नगदी समेत अन्य कागजात जेबकतरे ने पार कर लिये।
दरगाह थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीलीखान नई बस्ती अजमेर निवासी खुर्शीद उस्मानी पुत्र नसीर अहमद शुक्रवार को अपने दोस्त के साथ दरगाह जियारत करने के लिये दरगाह पहुंचा था, इस दौरान दरगाह में अज्ञात जेब कतरों ने पेंट की जेब में रखी विदेशी घडी, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत अन्य दस्तावेज और ६हजार रुपये की नगदी को बडे ही शातिराने तरीके से पार कर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके अनुसंधान शुरु कर दिया है।
४४वाँ विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन, ३७४ रोगियो ने लिया लाभ
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved