Post Views 1051
July 22, 2017
अजमेर। शहर में बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में देने के बाद शहर में चल रही बिजली की आंख मिचौली व अव्यवस्थाओं पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजली व्यवस्था सुचारु कर उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की। राजस्थान में बिजली सप्लाई को निजी हाथों में देने पर कोटा के बाद अब अजमेर की जनता रोज-रोज की अघोषित बिजली कटौती की मार भुगत रही है। इस भीषण उमस में बिजली की आंख मिचौली कितनी कष्टप्रद है। विधानसभा सत्र में पार्टी के विधायकों ने कोटा विद्युत सप्लाई की दुर्गति से अवगत कराया पर अनसुनी की ओर अजमेर को और लुटने को छोड दिया अजमेर के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने को चुप रहे। बाहेती ने बताया कि अजमेर में कांग्रेस पार्टी ने एक लंबा आंदोलन चलाया तथा सरकार से मांग की थी कि अजमेर की विद्युत सप्लाई निजी हाथों में नहीं दी जाए, पर पता नहीं क्या सोच थी सरकार की। जबसे टाटा पावर ने यह काम संभाला है तब से दिन में पांच-दस बार बिजली जाना सामान्य बात है, कोई सुनवाई के लिए तैयार नहीं है, बहाना यह है कि अभी तो हम समझ रहे हैं।
शत्ति नगर गली नम्बर दो में कमलेश पंडित के सामने रहने वाली विमला देवी के मकान में देर रात से ही बिजली गुल होने की शिकायत शनिवार सुबह मदार सब डिविजन पर फोन किया, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, उसके बाद परेशान होकर जब टॉल फ्री नम्बर पर सुबह करीब नौ बजे फोन किया तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने के बाद शनिवार देर रात तक भी विद्युत विभाग को कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा ओर न ही बिजली चालू हो पाई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved