Post Views 741
July 22, 2017
अजमेर। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा,अजमेर और राजस्थान स्वर्णकार परिचय ग्रुप, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी २३ जुलाई रविवार को जिला स्तरीय कैरियर शिक्षा मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
सभा के अध्यक्ष सुशील सोनी ने बताया कि रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला स्तरीय कैरियर शिक्षा मार्गदर्शन एवं पुरस्कार वितरण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सुबह ११ बजे से दोपहर ४ बजे तक किया जा रहा है, जिसमें अजमेर जिले के करीब ३००से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। कैरियर मार्गदर्शन के लिए स्वर्णकार समाज के ही ११ विषय विशेषज्ञ समाज के विद्यार्थियों को विभिन्न संकाय और उच्च शिक्षा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त जिला रोजगार अधिकारी भी रोजगार के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। राजस्थान स्वर्णकार परिचय के संयोजक संतोष कुमार सोनी ने बताया कि इस वर्ष दसवीं और १२वीं में ७५प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यकम में स्वर्णकार समाज के हाल ही में राजस्थान से चयनित हुए ८ आईएएस, आर ए एस, आरजेएस, आरपीएस अभ्यर्थी भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो चुकी है। जिले के ब्यावर, किशनगढ, केकडी, सरवाड, बिजयनगर, पुष्कर, नसीराबाद के समाजबंधु जोश के साथ प्रात: १०बजे अजमेर पहुंचेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved