Post Views 931
July 22, 2017
अजमेर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के द्वारा हरिभाउ उपाध्याय नगर में पापड़ एवं मसाला पाउडर उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक सीमा खन्ना ने बताया कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वाधान में दस दिवसीय पापड़ अचार एवं मसाला उद्यमी प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद केकड़ी व ग्रामीण महिला विकास संस्थान-मसूदा द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की खापरी एवं बुबानिया ग्राम से 3-3 ने, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद केकडी के विभिन्न क्लस्टर से 11 एवं कोटडा एवं बांसेली से एक-एक महिलाऐं ने सफलतापूर्वक उद्यमिता विकास एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह में लीड बैंक बैक आॅफ बड़ौदा के प्रबंधक आर. सी. टेलर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सफल उद्यमी स्वरोजगार करने हेतु बैंक से ऋण लेता है वह कार्य के द्वारा आय अर्जित कर बैंक को समय पर ऋण की किश्त अदा करता है। इस प्रकार के उद्यमियों को बैक सदैव सहयोग प्रदान करता है। समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान किये गए।
इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षिका सम्पत राठौड का संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा आभार प्रकट किया एवं मुख्य अतिथी द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण करवाया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved