Post Views 1231
July 22, 2017
समरसता मिशन यात्रा पर नेपाल उपराष्ट्रपति के सलाहकार किशनगढ़ आए। भारत की वैदिक संस्कृति पर की चर्चा। कहा- भारत को मिले सुरक्षा परिषद की सदस्यता ।
भैरोसिंह चौहान। किशनगढ़
इंडो नेपाल समरसता मिशन यात्रा 2017 को लेकर चर्चा करने अजमेर आए नेपाल सरकार के उपराष्ट्रपति के राजनैतिक व सांस्कृतिक सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी शनिवार को दोपहर में किशनगढ डाक बंगले पर कुछ देर रुके। यहां लोगो ने टोरडी का स्वागत किया । कार्यालय मिशन एडवाइजर माधुरी गुप्ता ने बताया कि सार्क सांस्कृतिक समन्वय संगोष्टी का मुख्य उद्देश्य भारत नेपाल की वैदिक संस्कृति को पूरे विश्व में उच्च स्थान दिलाना है। साथ ही दुनिया के 8 वें ताकतवर देश भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थायी सदस्यता दिलवाने के लिए सार्क सदस्य देशों का नैतिक समर्थन प्राप्त करने का है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved