Post Views 841
July 21, 2017
सिटी रिपोर्टर- रेलवे के गिरीश पिल्लई महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रेवाड़ी से पालनपुर तक डी एफ सी सी (डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर) के कार्यों की समीक्षा के अन्तर्गत जी एम स्पेशल ट्रेन द्वारा अजमेर मंडल के मदार स्टेशन पहुंचे और मदार स्टेशन से दौराई स्टेशन के बीच डी एफ सी सी (डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर) के कार्यों, व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारिओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा करने के निदेश दिए। इस अवसर पर महाप्रबधक के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के परिचालन, इंजीनियरिंग, निर्माण विभाग के विभागाद्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक अजमेर पुनीत चावला व डी एफ सी सी के प्रोजेक्ट मेनेजर यू वी सिंह सहित मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई ने मदार व दौराई स्टेशन को सेटेलाईट स्टेशन के रूप में विकसित करने के अन्तर्गत चल रहे कार्यों के प्रति संतुष्टि जाहिर की और इन स्टेशनों से जल्दी ही ट्रेनों के संचालन (प्रस्थान/समाप्त) प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जिससे अजमेर स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम होगा अर्थात ट्रेनों का संचालन और बेहतर तरीके से हो सकेगा और नयी गाडिओं का संचालन भी संभव हो सकेगा l मंडल रेल प्रबंधक अजमेर पुनीत चावला ने महाप्रबंधक महोदय को अजमेर मंडल पर बड़े पैमाने पर चल रहे आधारिक संरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के कार्यों के साथ साथ मंडल पर चल रहे दोहरीकरण, विदुतिकरण तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दीl महाप्रबंधक महोदय ने मदार कोचिंग डिपो का निरिक्षण किया तथा के चल रहे कार्य को 15 सितंबर तक पूर्ण करने के आदेश दिए l दौराई में निरिक्षण के दौरान उन्होंने दोहरीकरण के कार्य को अजमेर एंड की और से भी शुरू करने के आदेश दिए । डी एफ सी सी (डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर) व दोहरीकरण में भू अवाप्ति से सम्बंधित मामलों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शीघ्र निपटाने के आदेश दिए । उन्होंने अजमेर मंडल पर 100 किलोमीटर से अधिक लम्बे मार्ग के दोहरीकरण का लक्ष्य दिया । डी एफ सी सी (डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर) के कार्यों का गहन निरीक्षण किया और डी एफ सी सी तथा मंडल के बीच आपसी समन्वय को और बढाने पर जोर दिया ताकि डी एफ सी सी (डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर) व दोहरीकरण सम्बंधित कार्य शीघ्रता से पुरे किये जा सकें । निरीक्षण के पश्चात् महाप्रबंधक महोदय ने दौराई स्टेशन से आगे पालनपुर की और निरिक्षण हेतु प्रस्थान किया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved