Post Views 831
July 21, 2017
सिटी रिपोर्टर- जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि देश को तोडऩे वाली ताकतों से हम सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। शुक्रवार को सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करने आए मदनी ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि देश के वर्तमान हालातों में हम सबके लिए जरूरी है कि देश में सदभावना और एकता बनाई रखी जाए। तभी हम अपने विकास के मकसद को पूरा कर पाएंगे।
मौलाना ने कहा कि उन्होंने ख्वाजा साहब के दरबार में यह दुआ की है कि हमें दोस्त और दुश्मनों को पहचानने की समझ दें। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का दरबार ऐसा है, जहां हर दुआ कबूल होती है। यदि हमें यह समझ आ जाए कि हमारा दोस्त कौन है और दुश्मन कौन, तो फिर अनेक समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने इसे अफसोसनाक बताया कि विदेशी ताकतों के इशारे पर हमारे देश का माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब ने जो अमन व भाईचारे का पैगाम दिया वह 800 साल बाद भी प्रासंगिक है। अब हम लोगों का कर्तव्य है कि हम इस पैगाम को अपनी जिंदगियों में उतारे और समाज व देश की तरक्की में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब तक सभी एकसाथ मिलकर आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक हालात सुधर नहीं सकते।
मौलाना ने सूफी परंपरा के अनुरूप ख्वाजा साहब की दरगाह में मखमली व फूलों की चादर पेश की। दरगाह के खादिमों की संस्था सैय्यद जादगान के अध्यक्ष मोईन सरकार ने मदनी को जियारत करवाई और दरगाह का तबर्रुक भेंट किया। इस मौके पर खादिमों की दूसरी संस्था अंजुमन शेखजादगान के सचिव डॉ. अब्दुल माजिद चिश्ती, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फीकार चिश्ती, अंजुमन सदस्य आले बदर चिश्ती ने भी मदनी का इस्तकबाल किया। अजमेर पहुंचने पर मदनी ने सोमलपुर में स्थित मदरसे गरीब नवाज में एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की फिरकापरस्त ताकतों से लडऩे के लिए मदरसों को मजबूत बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली पर हुए जमीयत के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले संस्थाओं के प्रमुखों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ इदारा दावतुल हक संस्था के मौलाना अयूब कासमी, जमीयत के प्रदेश महासचिव मौलाना शब्बीर, मौलाना कमरूद्दीन ने भी मदनी का स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved