Post Views 1531
July 21, 2017
सिटी रिपोर्टर- श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में 108 मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज की प्रेरणा से हाल ही मैं जीर्णोद्धार हुवे व नवनिर्मित तीर्थक्षेत्रो का दर्शनार्थ हेतु भ्रमण किया ।
सर्वोदय कॉलोनी इकाई की अध्यक्ष मधु जैन व मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि धार्मिक क्षेत्रो के दर्शन के साथ साथ भातृत्वभाव को बढ़ाने के उद्देश्य से इकाई की सदस्याएं बस द्वारा केकड़ी के पास गुणोदय,आवा, करवर,देई, इंदरगढ़,चमत्कार जी,सवाई माधोपुर व सुथडॉ गए । इस अवसर पर सदस्याओं ने भजन गाये व धार्मिक हाऊजी खेली युवासंभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि सभी तीर्थक्षेत्रों पर जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा हैं निर्माणाधीन सभी क्षेत्रों पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु व क्षेत्र के आसपास हराभरा करने हेतु सघन वृक्षारोपण का कार्य भी चल रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुवे समिति द्वारा वृक्षारोपण का कार्य जिसमे आम जामुन नीम्बू आदि के पौधे रोपे गए साथ ही वृक्ष ही जीवन हैं स्लोगन के पोस्टर भी लगाए गए |
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved