Post Views 1111
July 21, 2017
बेटे से परेशान माता पिता ने एसपी से की फरियाद। बेटे पर लगाया आए दिन मारपीट करने का आरोप।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
सरहदों पर भले ही बैजू खान हिम्मत के साथ दुश्मनों का मुकाबला करता रहा हो लेकिन पारिवारिक जिंदगी की जंग अपने बेटे के कारण हारता नजर आ रहा है। सरहद पर सीना तानने वाला ये भूतपूर्व सैनिक अपने बेटे से इतना परेशान हो चुका है कि उसकी हरकतों पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर और एसपी के पास न्याय की गुहार लगा रहा है। शुक्रवार को बैजू खान अपने बेट अमजद खान की प्रताडऩा से तंग आकर अपनी पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा। होरइजन हिंद न्यूज से उसने अपने दुख और तकलीफ को साझा किया। आप ही सुन लिजिए बेटे की मारपीट से दुखी एक पिता की पीड़ा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved