Post Views 1161
July 21, 2017
मदार और दौराई रेलवे स्टेशनों से जल्दी ही चलेंगी रेलगाडियां। रेलवे प्रशासन झौंक रहा है ताकत। बड़े स्तर पर चल रहा है काम। अजमेर रेलवे स्टेशन पर होगा लोड कम।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
अजमेर रेलवे स्टेशन पर रेल गाडियों के बड़ते लोड को कम करने के लिए बहुत जल्दी मदार और दौराई के स्टेशनों से रेलगाडियां चलेंगी। रेल प्रशासन द्वारा दोनों ही स्टेशनों पर इस दिशा में बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है। दोनों ही स्टेशनों पर अतिरिक्त प्लेट फार्म बनाए जा रहे हैं। मदार रेलवे स्टेशन का कार्य तो बहुत जल्दी तीन महीने में पूरा होने वाला है। वहीं दौराई रेलवे स्टेशन के कार्य को पूरा होने में एक साल का समय लग सकता है। शुक्रवार को रेलवे जीएम अनिल सिंघल ने दौराई और मदार रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का दौरा किया। सिंघल के साथ अजमेर मंडल के कई बड़े रेल अधिकारी भी थे। सिंघल ने किए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को जांचा। उल्लेखनीय है कि अजमेर में तीर्थराज पुष्कर और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह होने के कारण देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसी कारण पुष्कर और उर्स मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव काफी हो जाता है। इसे कम करने के लिए रेल प्रशासन ने मदार और दौराई के रेलवे स्टेशनों को विकसित कर कुछ रेलगाडियां इन स्टेशनों से शुरू करने का निर्णय लिया। जिससे अजमेर रेलवे स्टेशन के यात्ररी दबाव को कम किया जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved