Post Views 861
July 20, 2017
अन्र्तराष्ट्रीय नृत्यांगना रंगराजन ने भरतनाट्यम के छात्राओं को सिखाए टिप्स
स्पिक मेके की ओर से गुरूवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में भरत नाट्यम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अन्र्तराष्ट्रीय नृत्यांगना जानकी रंगराजन ने छात्राओं को नृत्य के टिप्स सिखाए और नृत्य की प्रस्तुतियां देकर तालियां भी बटोरी।
कार्यक्रम की संयोजक मंजूश्री गुप्ता ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय नृत्यांगना जानकी रंगराजन अजमेर प्रवास पर है। रंगराजन की कार्यशाला का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय मे किया गया। इसमें रंगराजन ने छात्राओं को भरतनाट्यम नृत्य की बारीकियों से रूबरू करवाया। इसके बाद शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी जिसे देखकर सभी प्रफूल्लित हो उठे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved