Post Views 861
July 20, 2017
सिटी रिपोर्टर- जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए वृहद मतदाता अभियान को सफल बनाने के लिए गुरूवार को प्रशिक्षण शिविर सूचना केन्द्र में आयोजित किया गया। शिविर में एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा और एसीएम श्वेता यादव ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को अधिक से अधिक मतदाताओं के पंजीयन करने के दिशा निर्देश दिए।
जिला प्रशासन ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद मतदाता अभियान चला रखा है। इसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे और नए मतदाताओं को जोड़ेंगे। अभियान को लेकर गुरूवार को सूचना केन्द्र में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा और एसीएम ने बीएलओ को क्षेत्र छोड़ चुके पुराने मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटाने और 18 साल की अवधि पूरी करने वाले युवाओं का नाम लिस्ट में जोड़ने की बात कही। सेंगवा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए बीएलओ स्कूल व काॅलेज में भी सम्पर्क करे जिससे कि युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रह सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved