Post Views 761
July 20, 2017
सिटी रिपोर्टर- महापौर साहब 40 की जगह 30 फीट चैड़ी करवा दो सड़क
गुलाबबाड़ी स्थित कल्याणीपुरा के बाशिंदों ने गुरूवार को नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत से मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने महापौर गहलोत से क्षेत्र में सड़क को चैडा करने के काम को रूकवाकर आमजन को राहत देने की मांग की।
कल्याणीपुरा निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में पार्षद के समारोह स्थल के सामने 40 फीट की सड़क बनाने के लिए सबके मकान तोड़े जा रहे हैं। इस संबंध में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में रोड़ को 40 फीट की बजाय 30 फीट तक चैड़ा करवाने की सहमति भी स्थानीय लोगों ने दी है। वहीं महापौर गहलोत ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। स्थानीय लोगों का कम से कम नुकसान हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved